गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के कोड़ोकोचा मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों का दुख दर्द सुनने वाला कोई नहीं है। इस विद्यालय में आने के लिए न तो सड़क है और न ही पुलिया। इस कारण बच्चों की संख्या कम है। स्कूल और रामाटांडी गांव के बीच कादोवानी नाला है। जिसमें बारिश के दिनों में पानी भर जाने से बहाव तेज हो जाता है। बच्चों को नाला पार कर स्कूल जाना एक बड़ी मुसीबत है।
स्कूल की स्थापना 1991 में हुई थी : कमर भर पानी में बच्चे नाला पार कर पढ़ने जाते हैं। इस इलाके के जनप्रतिनिधि अथवा पंचायत प्रतिनिधि 27 वर्षों में पुलिया का निर्माण नहीं कर पाए। इस स्कूल को देखने आज तक कोई जनप्रतिनिधि हो या प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी यहां तक नहीं पहुंच पाए हैं। इस नाले में पानी भरने पर खुद शिक्षक बच्चों को गोद में लेकर नाला पार कराते हैं। स्कूल की स्थापना 1991 में हुई थी। कभी यहां 100 से ज्यादा बच्चे पढ़ते थे वर्तमान में 65 बच्चों का नामांकन है।