जमशेदपुर. दिल्ली की तर्ज पर जमशेदपुर में भी मोहल्ला क्लीनिक संचालित होगा। क्लीनिक में मोहल्ले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। झारखंड में अब तक कहीं मोहल्ला क्लीनिक नहीं है। खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय की पहल पर इसकी शुरुआत जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से होगी। सोनारी निर्मलनगर सामुदायिक भवन के ऊपरी तल्ले पर क्लीनिक के भवन का निर्माण किया जाएगा। सरयू राय ने इसकी आधारशिला रविवार को रखी। क्लीनिक में सरकारी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ बैठेंगे। जमशेदपुर अक्षेस और स्वास्थ्य विभाग मेडिकल की सुविधाएं देंंगे। मंत्री ने बताया कि मोहल्ला क्लीनिक छह महीने में काम करने लगेगा। लोगों को स्वास्थ्य पर ध्यान रखने की जरूरत है। मौके पर जेएनएसी के एसओ संजय कुमार मौजूद थे।
जेएनएसी और स्वास्थ्य विभाग उपलब्ध कराएंगे सुविधा, मंत्री सरयू राय ने किया शिलान्यास
सोनारी निर्मलनगर सामुदायिक भवन के ऊपरी तल्ले में क्लीनिक का निर्माण शुरू हो गया है। जमशेदपुर अक्षेस ने छह महीने का डेड लाइन निर्धारित किया है। इस अवधि में किसी भी हालत में क्लीनिक शुरू हो जाएगा। इसे बनाने के लिए संरचना जमशेदपुर अक्षेस उपलब्ध कराएगा।
क्लीनिक में यह सुविधाएं होंगी
चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ रहेंगे।
दवा व मरहम पट्टी की सुविधा होगी।
मुफ्त में दवा व चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
गरीबों का समय पर इलाज हो सकेगा।
गंभीर बीमारी के मरीजों को बिना देरी किए बड़े अस्पताल में भेजा जा सकेगा।
लोगों को घरों के पास ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा मिलेगी।