रांची। झारखंड विकास मोर्चा की कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक रांची में शनिवार से शुरू हुई। बैठक में केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए। झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2006 में पार्टी का गठन किया गया था, उस दौर से आज 2018 तक पार्टी ने लंबे संघर्ष का रास्ता तय किया है। जनता के सरोकार को लेकर पार्टी ने हमेशा संघर्ष किया और भारतीय जनता पार्टी के विकल्प के रूप में राज्य का जनमानस झाविमो को देख रहा है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि पूरे जोश-खरोश के साथ जनसरोकार के विषयों को लेकर संघर्षरत रहें।
विरोधियों को कुचलने का काम कर रही सरकार
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य के मौजूदा हालात में जनता की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक अपने विरोधियों को कुचलने का काम कर रही है। वहीं, जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए सत्ताधारी दल प्रोपगेंडा खड़ा कर भ्रामक प्रचार कर समाज में वैमनस्य का माहौल बना रहा है। झाविमो राजनीति सिर्फ चुनाव जीतने के लिए नहीं करता, बल्कि जनता, झारखंडी हित और विकास के लिए राजनीति करता है। इसके लिए हमें सरकार की कारगुजारियों को जनता के बीच ले जाने के लिए कमर कस लेनी होगी।
आलोचना करनेवालों पर देशद्रोह का मुकदमा
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में सत्ताधारी पार्टी भाजपा सांप्रदायिक तनाव पैदा कर राजनीतिक रोटी सेंक रही है। राज्य सरकार के कार्य को देखें, तो पिछले चार वर्षों में समाज में तनाव पैदा कर समाज को बांटने का काम किया है। वहीं, दूसरी ओर सरकार की आलोचना करनेवाले लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा किया जा रहा है। इन हालात में संघर्ष को और तेज करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा के लोग सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। हाल के दिनों में मॉब लीचिंग की घटना में शामिल लोगों को जिस तरह से केंद्रीय मंत्री द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया, वह कई बातों की तरफ इशारा कर रहा है। भाजपा राज्य की जनता के बीच फूट डालकर सत्ता पर काबिज होने की रणनीति पर कार्य कर रही है। कहा कि पैसे और पद का लालच देकर झाविमो के छह विधायकों को तोड़कर भाजपा में मिलाने का काम किया गया है। विधायकों को तोड़ने और धन का प्रलोभन देने के प्रमाण के पत्र सामने आये, तो भाजपा में खलबली मच गयी।
राजनीतिक हालात पर मंथन करने की जरूरत: प्रदीप
महासचिव बंधु तिर्की ने विषय प्रवेश कराया। वहीं प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में चुनाव नजदीक है। इसे देखते हुए संगठन की मजबूती के लिए चर्चा इस बैठक में होगी। बैठक के दूसरे दिन देश और राज्य के राजनीतिक हालात पर भी गंभीरता से कार्यकर्ताओंं को मंथन करने की जरूरत है, जिससे पार्टी की रणनीति तय होगी।