IED ब्लास्ट से गाड़ी को बनाया
नई दिल्ली। जम्मू- कश्मीर में लगातार आतंकवादी सेना पर हमला कर रहे हैं। मंगलवार सुबह घाटी के पुलवामा में आतंकियों मे सेना की गाड़ी पर IED ब्लास्ट किया। ये ब्लास्ट नौपारा इलाके में किया गया है। आतंकियों मे ब्लास्ट कर सेना की गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। सेना ने आतंकियों को जवाब देते हुए फायरिंग की। हालांकि आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों की गाड़ी मंगलवार तड़के तीन बजे जब पुलवामा जिले में आर्मूला-गदबग रोड से गुजर रही थी, और उसी समय आतंकवादियों ने उसे लक्षित करके विस्फोट किया। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण वाहन क्षतिग्रस हो गया। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और आतंकवादियों को पकडऩे के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।