धनबाद। बस्ताकोला क्षेत्र के दोबारी में स्थित बीजीआर आउटसोर्सिंग परियोजना एनसी पार्ट 2 में मवार को काम बंद कराने आए झारखंड मुक्त मोर्चा (झामुमो) समर्थकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी की। ऑटसोर्सिंग कंपनी में गोलीबारी के साथ बमबारी से इलाके में दहशत है। वर्चस्व को लेकर एक दर्जन से ज्यादा गोली चलाए जाने के साथ बम फोड़े गए हैं। कंपनी के तीन कर्मियों को चोट आई है। यह घटना धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र की है। सिंदरी डीएसपी पीके केसरी ने पुलिस बल के साथ झामुमो समर्थकों को खदेड़ते हुए तीन को गिरफ्तार किया। इनके नाम निर्मल महतो, सुदाम रजवार और रमेश महतो हैं। इनके पास से पुलिस एक देसी कार्बाइन और घटना स्थल से एक देशी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद किया है।

बताया जाता है कि बीजीआर ऑउटसोर्सिंग में आधा दर्जन राउंड फायरिंग होने के साथ लाठी डंडे और तीर भी चले हैं। मारपीट में तीन मजदूर घायल हैं, जिसमें एक को तीर लगा है। दोनों ही घायलों को पीएमसीएच भेजा गया है। वहीं ऑपरेटर परवेज को भी पीटा गया है। घायल बलराम सिंह की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हे बीजीएच रेफर किया है। घटना के बाद वारदात स्थल पर पुलिस भी पहुंची। इस मामले में झामुमो समर्थक पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार नियोजन और मुआवजा के बंद कराने को लेकर पहुंचे थे। ऑउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने विरोध किया तो मारपीट शुरू हो गई। घायल कर्मी बलराम सिंह पर रड से हमला किया गया है वहीं घायल बबलू दास को तीर लगी है। गिरफ्तार किए गए लोगों में झामुमो के रमेश महतो, निर्मल महतो और सुदामा रजवार हैं। प्रोजेक्ट में पुलिस ने चालू करवाया काम

घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह छह बजे झामुमो समर्थक पहुंच गए थे और काम बंद कराने लगे। जिसका विरोध कर्मियों ने किया तो मारपीट शुरू कर दी । करीब साढ़े छह बजे पत्थर बाजी के साथ कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। इसी दौरान दहशत पैदा करने के मकसद से छह राउंड फायरिंग की गई और तीर चलाए गए। इसके बाद घनुडीह ओपी प्रभारीचंदन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने रमेश महतो को गिरफ्तार किया। रमेश के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा। घटनास्थल पर डीएसपी, झरिया, तिसरा, जोडापोखर, बलियापुर सहित कई थानों की पुलिस पहुंची और डीएसपी ने प्रोजेक्ट में काम चालू करवाया। मौके पर पुलिस बल तैनाती भी की गई है। बता दें कि घायलों के बयान पर मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं पुलिस भी हथियार जब्ती मामले मे एफआईआर करेगी। इस मामले में डीएसपी ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version