श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये हैं. जानकारी के अनुसार पहले आतंकी को सुरक्षाबलों ने सुबह ही ढेर कर दिया था जबकि दूसरे आतंकी का शव सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की वहां मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद हाजिन इलाके की घेराबंदी की गयी और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी. इसमें आतंकी मारे गये. अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है.