रांची। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को लेकर होटवार जेल प्रबंधन ने तैयारी कर ली है। उन्हें जेल की उच्च श्रेणी कक्ष में रखा जाएगा। जेल में इस श्रेणी के तीन ब्लॉकों में 12 कक्ष हैं। ब्लॉक बी और सी में एक-एक कक्ष खाली है। इन कक्षों में से एक में लालू को शिफ्ट किया जाएगा। फिलवक्त इन श्रेणी के 10 कक्षों में पूर्व मंत्री राजा पीटर, एनोस एक्का, पूर्व विधायक सावना लकड़ा समेत अन्य वीआईपी बंदी कैद हैं। लालू को खाना बनाने और कपड़े धोने के लिए एक-एक कारिंदे मिलेंगे। ये कारिंदे कैदी ही होंगे।

इन दोनों कामों को करने के लिए प्रबंधन ने बुधवार को ही दो कैदियों का चयन कर लिया है। वहीं, जेल अस्पताल में भी एक बेड को तैयार किया गया है। लालू को अगर चिकित्सकीय सुविधा की दरकार पड़ेगी तो उन्हें जेल अस्पताल में ही भर्ती लिया जाएगा। जेल चिकित्सक को इस बाबत निर्देश मिल गया है। जेलर चंद्रशेखर सुमन ने बताया कि जेल मैन्युअल के अनुसार लालू यादव को वे तमाम सुविधाएं मिलेंगी, जो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के लिए निर्धारित हैं।

लालू ने नेताओं से कहा-2019 में महागठबंधन बना कर लड़ना है चुनाव : बुधवार को रांची स्टेट गेस्ट हाउस में राजनीति गहमागहमी रही। शाम में यहां लालू पहुंचे। फिर देर शाम तक नेताओं को आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। देर शाम प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत कई नेता मिले। लालू ने दोनों नेताओं से कहा कि 2019 का चुनाव देश के लिए काफी अहम है। सभी सेक्युलर पार्टियां एक मंच पर आकर महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ें। हर हाल में 2019 में केंद्र व राज्य से भाजपा खदेड़ना है। राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि वे लोग कोर्ट पर आस्था रखते हैं। पर, यह भी सच है कि भाजपा और मोदी के इशारे पर लालू को परेशान किया जा रहा है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के बाद ही उन्हें पे रोल दिया गया। 2019 के चुनाव में जनता ही जवाब देगी।इधर, रांची एयरपोर्ट पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू को गलत राजनीति के तहत फंसाया गया है। कोर्ट में सीबीआई की ओर से मेडिकल रिपोर्ट गलत पेश की गई है। जबकि लालू प्रसाद का हाल में ही ऑपरेशन हुआ है।

चारा घोटाला के 3  मामलों में सजा पाए लालू प्रसाद विशेष अदालत में करेंगे आज सरेंडर : चारा घोटाला से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में सीबीआई की दो अलग-अलग अदालतों में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद गुरुवार को सरेंडर करेंगे। आरोपी लालू प्रसाद द्वारा सरेंडर करने की यह औपचारिकता हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में होगी। बताते चलें कि झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें इलाज कराने के नाम पर औपबंधिक जमानत की सुविधा दी थी, जो लालू के अनुरोध पर विस्तारित किया जाता रहा।  24 जुलाई को हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए टिप्पणी की कि लालू को औपबंधिक जमानत मिली है। पूरी तरह से जमानत की सुविधा नहीं मिली है। इसके बाद हाईकोर्ट ने उन्हें निचली कोर्ट में 30 अगस्त  तक सरेंडर करने का आदेश दिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version