मुंबई। सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर कई संगठनों ने महाराष्ट्र बंद बुलाया है। मराठी क्रांति मोर्चा समेत कई संगठनों के बंद के कारण पूरे राज्य में सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता किया गया है। गौरतलब है कि मराठा संगठनों के विरोध प्रदर्शन के चलते पिछले महीने राज्य के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी नजर आई थी। इसी कारण सरकार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है। 7 जिलों में इंटरनेट की सुविधा को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा पुणे में बस सर्विस भी बंद है।

एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने महाराष्ट्र बंद के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर त्वरित कार्यबल की छह कंपनियां और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल तथा राज्य रिजर्व पुलिस बल की एक-एक कंपनी तैनात की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version