रांची. मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य तरीके से आयोजित करने तथा उसमें आमजनों के लिए बेहतर सुविधा सुनिश्चत करने का निर्देश दिया है। आम जनों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए मुख्य समारोह स्थल तक जाने वाले मार्गों को भी दुरुस्त करने को कहा। साथ ही आम नागरिकों के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय और पेयजल इत्यादि सुनिश्चित करने को कहा।
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की
उन्होंने निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के पहले महापुरुषों की मूर्तियों का रंगरोगन पूरा कर लें। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रमंडलीय आयुक्तों को पर्यटन विभाग से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया। वहीं, स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किए जानेवाले महानुभावों की सूची को अद्यतन करने को कहा। मुख्य सचिव रांची और दुमका में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह सहित राज्य के सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने सभा कक्ष में आला अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे।
एलईडी स्क्रीन पर दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस कवरेज को दिखाया जाएगा
मुख्य सचिव ने रांची में समारोह स्थल पर लगे एलईडी स्क्रीन के अधिकाधिक उपयोग पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्य समारोह के शुरू होने के पहले एलईडी स्क्रीन पर दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस कवरेज को दिखाया जाए। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक को निर्देश दिया गया कि साउंड सिस्टम व एलईडी स्क्रीन से प्रसारण सुनिश्चित करेंगे। वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल सहित पूरे राज्य में सुरक्षा की समीक्षा कर पुलिस महानिदेशक को संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने को कहा गया। साथ ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर को तैयार रखने का निर्देश दिया गया।
समारोह स्थल की बेहतर साज-सज्जा सुनिश्चित करेंगे
समीक्षा के दौरान गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने दुमका के डीसी को निर्देश दिया कि वह पुलिस लाइन स्थित समारोह स्थल की बेहतर साज-सज्जा सुनिश्चित करेंगे। रांची के मोरहाबादी तथा दुमका के पुलिस लाइन में होने वाले मुख्य समारोह स्थल पर बारिश को देखते हुए मंच का निर्माण, उसकी साज-सज्जा तथा आमंत्रित महानुभावों के बैठने की उत्तम व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं, बैरिकेडिंग, गैलरी निर्माण, मैदान का समतलीकरण, ट्रैफिक, बिजली, सफाई, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन तथा चिकित्सा की व्यवस्था को चाक चौबंद रखने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस परेड में महिला बटालियन को भी पूर्व की तरह शामिल करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रभातफेरी निकालने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।