विजयवाड़ा। तिरुपति के एसवी मेडिकल कॉलेज में तीन प्रोफेसरों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली परास्नातक की एक छात्रा ने तीन आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में आत्महत्या कर ली। 30 वर्षीय छात्रा मंगलवार को पिलेरु शहर के अपने फ्लैट में लटकी हुई पाई गई।

उसने अप्रैल माह में राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन को लिखित शिकायत देकर बाल चिकित्सा विभाग के तीन प्रोफेसरों पर उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए मई में एक कमेटी का गठन किया था। इस बीच परास्नातक परीक्षा में फेल हो जाने के कारण छात्रा परेशान थी। उसने अपने दोस्तों से कहा था कि उसे जान बूझकर फेल किया गया है क्योंकि उसने प्रोफेसरों के खिलाफ शिकायत की थी।

आत्महत्या से छात्रों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने प्रोफेसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एसवी कॉलेज में धरना दिया। मृतका के परिजनों ने जांच समिति पर अपनी रिपोर्ट दाखिल नहीं करने का आरोप लगाया और तीनों प्रोफेसरों ने मीडिया में जाकर लड़की को मानसिक रूप से बीमार करार दे दिया। उन्होंने कहा कि प्रोफेसरों के रवैये के कारण ही वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version