नई दिल्ली। ज्यसभा उपसभापति के लिए 9 अगस्त को होने वाले चुनाव में मुकाबला सीधे एनडीए बनाम कांग्रेस का हो गया है। कांग्रेस ने बुधवार को बीके हरिप्रसाद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है वहीं, एनडीए की तरफ से जेडीयू नेता हरिवंश उपसभापति के उम्मीदवार हैं। आंकड़ों के खेल में फिलहाल बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। पहले कयास लगाया जा रहा था कि यूपीए एनसीपी की वंदना चव्हाण को उम्मीदवार बना सकता है लेकिन, आखिर क्षणों में हरिप्रसाद को उम्मीदवार को तौर पर पेश किया गया।

आनंद शर्मा ने किया कांग्रेस उम्मीदवार का ऐलान
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बी के हरिप्रसाद को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद हरिप्रसाद ने कहा कि पार्टी ने कुछ सोच-समझकर की ही उनका नाम इस पद के लिए आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा, ‘हम सभी विपक्षी दलों से बात करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।’

एनडीए उम्मीदवार हरिवंश ने भरा पर्चा
उधर, एनडीए उम्मीदवार हरिवंश ने राज्यसभा उपसभापति पद के लिए बुधवार को पर्चा दाखिल किया है। उनके पर्चा दाखिल करने के वक्त पूरा एनडीए एकजुट दिखा। शिवसेना के नेता भी हरिवंश के पर्चा भरने के वक्त मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version