रांची. एनएसयूआई ने गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली और मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए निकले। पर रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और फुटबाल स्टेडियम में बने विशेष कैंप जेल में भेज दिया। एनएसयूआई का यह कार्यक्रम पूर्व घोषित था। इसलिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर रखे थे।
मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को लेकर चार मजिस्ट्रेट, 12 पुलिस पदाधिकारी और 300 से अधिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी के नेतृत्व में प्रदेश भर से 1000 से अधिक संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रदेश और केंद्र सरकार के विरुद्ध छात्रों के रोजगार सहित अन्य मामलों को लेकर घेराव कार्यक्रम तय किया गया था। इन्होंने कांग्रेस भवन में इकट्ठा होकर जुलूस की शक्ल में मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने का प्रयास किया। पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
एनएसयूआई ने निकाली आक्रोश रैली, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को भेजा कैंप जेल
Related Posts
Add A Comment