रावलपिंडी: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को पाक फौज के मुख्यालय (GHQ) का दौरा कर सुरक्षा हालात की जानकारी ली। यहां उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बाहरी और आंतरिक दोनों चुनौतियों का सामना कर रहा है। इमरान ने देश के लिए सहयोग करने का भी आह्वान किया। खास बात यह है कि सेना के टॉप अफसरों के साथ इमरान की बैठक 8 घंटे तक चली। इस दौरान पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सेना किसी दूसरे सरकारी संस्थान की तरह ही काम करेगी और किसी तरह से नागरिक मामले में दखल नहीं देगी।
इससे पहले जनरल हेडक्वॉर्टर पर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (CoAS) जनरल कमर जावेद बाजवा ने खान की अगवानी की और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पाक पीएम ने यहां शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। पाक आर्मी की मिडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री को डिफेंस, आंतरिक सुरक्षा और दूसरे महत्वपूर्ण मामलों के बारे में अवगत कराया गया। पीएम के साथ रक्षा, विदेश, वित्त और सूचना मंत्री भी मौजूद थे।’