मुंबई।तेल कंपनियों की तरफ से पैट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। देश के चारों महानगरों में पैट्रोल की कीमतें लगभग 2 महीने की ऊंचाई पर दर्ज की गई है। सोमवार को पैट्रोल की कीमत में 12 से 13 पैसे की बढ़ोतरी की गई है जबकि डीजल का दाम 12 पैसे तक बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में पैट्रोल का दाम 76.97 रुपए और डीजल के दाम 68.44 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
पैट्रोल के दाम
दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 76.97 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 84.41 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में लिए 79.89 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में यह 79.96 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
डीजल की कीमतें
वहीं, डीजल की बात करें, तो दिल्ली में यह 68.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 72.66 रुपए, कोलकाता में 71.22 रुपए और चेन्नई में 72.29 रुपए प्रति लीटर डीजल मिल रहा है।
पैट्रोल-डीजल के दाम में तेजी की वजह
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव ऊपरी स्तर पर बना हुआ है, जुलाई के दौरान भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का औसत भाव 73.50 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया है, इससे पहले जून में यह भाव 73.85 डॉलर प्रति बैरल था। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ घरेलू करेंसी रुपए पर भी दबाव बरकरार है, डॉलर का भाव 68.61 रुपए है। कमजोर रुपए और महंगे क्रूड की वजह से तेल कंपनियों को विदेशों से कच्चा तेल आयात करने के लिए ज्यादा रुपए चुकाने पड़ रहे हैं और वह इसका बोझ पैट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर ग्राहकों पर डाल रही हैं।