रांची : एयर एशिया के दिल्ली-रांची विमान में सवार यात्रियों की सांसें उस समय अटक गयीं जब रनवे पर लैंड करने से पूर्व पायलट ने विमान को दोबारा उड़ा दिया. जानकारी के अनुसार एयर एशिया का दिल्ली-रांची विमान जिसका रांची आगमन का समय दोपहर 1.30 बजे है, अपने निर्धारित समय पर रांची पहुंचा.
पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से रनवे पर विमान उतारने की अनुमति मांगी. लेकिन अनुमति मिलने के तुरंत बाद ही पायलट ने रनवे से कुछ ही मीटर पूर्व विमान को दोबारा आसमान में उड़ा दिया. पायलट ने दो चक्कर लगाने के बाद फिर से एटीसी से विमान उतारने की अनुमति मांगी और दोपहर 1.57 बजे सुरक्षित विमान को लैंड कराया.
इस दौरान यात्रियों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि लैंडिंग की घोषणा के बाद विमान को क्यों नहीं लैंड कराया गया. विमान में 53 यात्री सवार थे. इस संबंध में पूछे जाने पर एयरपोर्ट निदेशक पीआर रंजन ने बताया कि रनवे का सेंट्रल लाइन लैंडिंग के समय नहीं मिलने के कारण पायलट ने विमान को उड़ा दिया. इसके बाद दोबारा विमान सुरक्षित लैंड करा लिया गया.