गुमला.  पारा शिक्षक को घर से अगवा कर गोलियों से भूनने वाले भाकपा माओवादी के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टोटो नवाडीह पेट्रोल पंप के समीप से माओवादी के सदस्य रामकेश्वर उरांव को गिरफ्तार किया है. जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया. यह बातें डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने मंगलवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्‍होंने कहा कि रामकेश्वर गुमला के एक बैंक में आया हुआ था. तभी पुलिस को सूचना मिल गयी. पुलिस बैंक गयी तो रामकेश्वर वहां से निकल गया था. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर टोटो नवाडीह पेट्रोल पंप के समीप से रामकेश्वर को गिरफतार किया. डीएसपी ने कहा कि हेठजोरी में 20 मार्च 2017 को हुए पारा शिक्षक संदीप यादव उर्फ चरकू यादव की हत्या भाकपा माओवादियों द्वारा गोली मार कर की गयी थी.
उस समय शिक्षक के घर में आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया था. उसके सदस्यों से मारपीट की गयी थी. जिसमें संगठन के बीरबल उरांव, लजीम अंसारी, रामकेश्वर उरांव व अज्ञात चार से पांच भाकपा माओवादी शामिल थे. उपरोक्त सभी लोगों के विरूद्ध नामजद केस दर्ज था. तब से रामकेश्वर उरांव फरार चल रहा था. उसने पुलिस के समक्ष माओवादियों के साथ संपर्क होने की बात स्वीकार की है. वह माओवादियों के लिए समान सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का भी काम करता था. वर्ष 2012 में रामकेश्वर आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. छापामारी टीम में थानेदार राकेश कुमार, एसआइ तीर्थराज तिवारी सहित पुलिस जवान शामिल थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version