रांची : बॉलीवुड की बार्बी गर्ल के नाम से मशहूर कैटरीना कैफ रविवार को रांची पहुंचीं, तो उनकी एक झलक पाने के लिए पूरी रांची बेताब हो उठी. सुजाता चौक के पास स्थित कल्याण ज्वेलरी के शोरूम के पास दोपहर से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. लोगों के सैलाब को देखते हुए विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. कैटरीना आभूषण ब्रांड कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम का उद्घाटन करने यहां आयी थीं वह कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं. उनके साथ कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक टीएस कल्याणरमन और कार्यकारी निदेशक राजेश कल्याणरमन एवं रमेश कल्याणरमन दोपहर तीन बजे शोरूम का उद्घाटन करेंगे. यह देश में कल्याण का 100वां शोरूम होगा. इसी दिन गुवाहाटी में कल्याण ज्वेलर्स का एक और शोरूम खुलेगा. रांची का शोरूम वैश्विक स्तर पर कल्याण ज्वेलर्स का 132वां शोरूम होगा. ग्राहक यहां से सोने, हीरे और जड़ाऊ गहनों की खरीदारी कर सकेंगे. शोरूम के उद्घाटन के मौके पर निश्चित खरीदारी पर ग्राहकों को सोने के सिक्के मुफ्त दिये जायेंगे. भारत और पश्चिम एशिया में कल्याण ज्वेलर्स के 129 शोरूम हैं.