रांची. राजधानी की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गई है। रांची नगर निगम ने ट्रैफिक एसपी के प्रस्ताव के बाद 14 नए चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए प्रस्ताव मांगा है। इसके लिए निगम की ओर से एक बार फिर टेंडर जारी कर दिया गया है। इसी माह टेंडर फाइनल कर एजेंसी का चयन किया जाएगा, ताकि अगले माह से नए चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम शुरू हो सके।

अभी 20 चौराहों पर लगा है ट्रैफिक सिग्नल

शहर में अभी 20 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगा हुआ है। कई सिग्नल काम नहीं करने की वजह से ट्रैफिक मूवमेंट कराने में परेशानी होती है। इसे देखते हुए पहले से लगे सिग्नल को भी मरम्मत करने का निर्देश दे दिया गया है। यानी आने वाला समय में शहर में कुल 34 सिग्नल के आधार पर ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा। इससे विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की बाध्यता भी समाप्त होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version