चान्हो. चान्हो थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत अन्तर्गत नवाडीह निवासी चार असम राइफल्स के जवान शहीद जयप्रकाश उरांव को मरणोपरांत शौर्य चक्र प्रदान जाएगा। 26 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शहीद की पत्नी संगीता उरांव को सम्मान देंगे। रक्षा मंत्रालय के सचिव संजय मित्रा ने यह जानकारी दी है। शहीद की पत्नी को जब यह सूचना मिली तो उसकी आंखें डबडबा गई। मणिपुर के चंदेल जिले में 15 नवंबर 2017 को उन्होंने 4 आतंकियों को मार गिराया था।

अफसर बोले-तुम्हारा पति शेर की तरह लड़ा : संगीता
शहीद की पत्नी संगीता उरांव ने बताया कि जिस दिन जयप्रकाश शहीद हुए थे, उस दिन मैंने बटालियन के वारंट अफसर से बात की थी। उन्होंने ही शहादत की जानकारी देते हुए कहा था कि तुम्हारा जयप्रकाश बहुत दिलेर था। शेर की तरह लड़ा।

हमारे शौर्यचक्र विजेता : सिपाही शंकर हेम्ब्रम, नायक जिदान बागे, लांस हवलदार तिफिल तिड़ू, ले. कर्नल संकल्प कुमार, सिपाही आशीष कुमार

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version