रांची. राजधानी के धुर्वा क्षेत्र में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी को धरातल पर उतारने के लिए स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन में विभिन्न पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कारपोरेशन में कंपनी सेक्रेटरी, फाइनेंस मैनेजर और पर्सनल सेक्रेटरी टू सीईओ के एक-एक पद पर बहाली होगी। इसके लिए 30,000 से 75,000 रुपए तक मानदेय दिया जाएगा। 21 अगस्त तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है।

3 साल के लिए बहाली की जाएगी

इन पदों पर 3 साल के लिए बहाली की जाएगी, जो कि परफॉर्मेंस के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है। भरा हुआ आवेदन पत्र दि सीईओ रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड, 100 एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, ग्राउंड फ्लोर, ऑपोजिट प्रोजेक्ट बिल्डिंग धुर्वा, रांची 834004 पता पर भेजा जा सकता है। किसी तरह की जानकारी के लिए कॉरपोरेशन के मोबाइल नंबर 9576200499 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version