सोनीपत: जकार्ता में एशियाई खेलों में सोनीपत की सीमा पूनिया ने डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है। जिसके बाद सीमा पूनिया के परिवार में खुशी का माहौल है। सीमा पूनिया के परिवार ने उसके भाई और पिता ने कहा कि इससे पहले भी सीमा ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया था और इस बार ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शान बढ़ाई है। अब वह ओलंपिक की तैयारी में जुटी हुई है। वही सीमा पुनिया के पिता विजय पाल ने कहा कि वह हर खेल में देश का नाम रोशन कर रही है और वह इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। हरियाणा की खेल नीति पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि सीमा को हरियाणा की खेल नीति का कोई फायदा नहीं मिला है। यह खेल नीति का फायदा कैसे मिलता है और कितना मिलता है हमें नहीं पता।