लातेहार। वन प्राणियों की सुरक्षा को लेकर पलामू ब्याघ्र आरक्षित के कोर क्षेत्र में अवस्थित वन ग्राम कुजरूम का पुर्नस्थापन को लेकर मरोमाड़ के वन विश्रामगार में कुजरूम गांव के ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा का आयोजित की गयी। ग्राम सभा में चतरा सांसद सुनील सिंह, उपायुक्त राजीव कुमार, एसपी प्रशांत आनंद एवं पीटीआर निदेशक मदन सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि गांव के ग्रामीणों का विश्वास जीत कर ही ग्रामीणों को विस्थापित किया जाये। उन्होंने कुजरूम के ग्रामीणों को बसाने के पूर्व उन्हें बसाने का कार्य करें। उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि जीवन में विकास के लिए समय के साथ चलना सीखे ताकि आपके जीवन को विकास की नयी गति मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि वन प्राणियों की सुरक्षा भी हो और वनों में रह रहे ग्रामीणों का पुनर्स्थापन कर उन्हें केन्द्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाले सुविधा को देकर उनके जीवन को विकास की नयी गति दी जाये। मौके पर एसपी प्रशांत आनंद, बफर एरिया के डीएफओ महालिंगम, कोर एरिया के डीएफओ अनिल कुमार मिश्र, डीआरडीए निदेशक संजय भगत, एसडीओ सुधीर दास, रेंजर भोला प्रसाद, सीओ जुलफिकार अंसारी, रेंजर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी आलोक दुबे, उप प्रमुख नीरा देवी, मुखिया भुनेश्वर सिंह, ग्राम प्रधान लल्लू उरांव समेत कुजरूम के ग्रामीण उपस्थित थे।
105 परिवार होंगे कुजरूम से विस्थापित: पलामू ब्याघ्र परियोजना के आरक्षित वनों में वन प्राणियों को संरक्षित करने को लेकर कुजरूम गांव में रह रहे 105 परिवारों को विस्थापित किया जायेगा। सभी विस्थापित परिवारों को केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से पैकेज के तहत लाभ दिये जायेगें। 15 लाख सरकार की ओर से मिलेगा: प्रत्येक परिवार को पलामू ब्याघ्र परियोना के आरक्षित वन क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रत्येक परिवार को पुर्नस्थाना होने 15 लाख रुपये दिये जायेगें। जिसमें केंद्र सरकार दस लाख रुपये एवं राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपए उपलब्ध करवायें जायेगें। जिसमें एक परिवार के सभी बयस्क व्यक्ति को 15 लाख रुपये उपलब्ध करवाया जाएगा।
स्वास्थ्य के प्रति रहें सजग: राजीव कुमार
आयुष्मान भारत के तहत सदर प्रखंड के नावागाढ़ का चयन हेल्थ वेलनेश सेंटर में होने पर उपायुक्त राजीव कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने नावागढ़ पहुंचें। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर एसपी शर्मा को केंद्र को सुविधा संपन्न बनाने का निर्देश दिया। उपायुक्त श्री कुमार ने केंद्र में योगा केंद्र चलाने का निर्देश दिया। उपायुक्त श्री कुमार ने केंद्र को 15 अगस्त से पूर्व केंद्र में स्वास्थ्य संबधित सभी सुविधा उपलब्ध करवाने का आदेश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री कुमार सीएस को मलेरिया से बचाव के लिए गांव में डीडीटी के छिड़काव करने एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर अन्य कई निर्देश दिये। मौके पर डीआरडीए निदेशक संजय भगत, सीएस डा0 एसपी शर्मा, डा0 सलखू चंद हासदा समत अन्य कर्मी मौजूद थे।