देवघर। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बुधवार सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े पुत्र तेजप्रताप सड़क मार्ग से मंगलवार की शाम देवघर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने न्यूज कवर करने पहुंचे पत्रकारों से बदसलूकी की और बिहार तथा झारखंड सरकार को जमकर कोसा भी।
शिव का रूप धर कर पहुंचे पूजा करने : तेजप्रताप ने शिव का रूप धर कर जलार्पण किया। बाघ की खाल की तरह का अंगवस्त्र लपेट, गले में प्लास्टिक का सांप, हाथ में त्रिशूल लेकर तेजप्रताप जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे। उनके साथ राजद के कई नेता-कार्यकर्ता चल रहे थे।
कोमा में चली गयी सरकार से जनता को बचायें बाबा
पूजा-अर्चना के बाद तेजप्रताप ने झारखंड-बिहार की सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि बाबा से कामना की कि कोमा में चली गयी सरकार से बिहार की जनता को बचायें। बाबा पर जल चढ़ा दिया है, झारखंड सरकार भी जल्द ही गिर जायेगी। तेजप्रताप ने कहा कि पिता लालू प्रसाद यादव के बेहतर स्वास्थ्य की भी कामना की।
सवाल सुनते ही भड़क गये
तेजप्रताप से एक पत्रकार ने पूछा कि इन दिनों आपके घर में फूट की चर्चा है, तो तेजप्रताप भड़क गये। उल्टे पत्रकार को कोसते हुए कहा कि तुम्हारा घर फूट जाये। तुम्हारी आंखें फूट जाये। हालांकि बाद में घरेलू विवाद को अफवाह बताते हुए इसे भाजपा और आरएसएस का प्रोपेगेंडा करार दिया। इतना ही नहीं, तेजप्रताप के सिक्योरिटी गार्ड देवघर में बाबा मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गये।
खुद को बताया कृष्ण का भक्त : तेजप्रताप ने खुद को भगवान कृष्ण का भक्त बताया। कहा कि बाबा भोलेनाथ में उनकी अटूट श्रद्धा है। पहले भी बाबाधाम आ चुके हैं। भगवान से क्या मांगा, यह पूछने पर कहा कि बताने से मन्नत पूरी नहीं होती। पत्रकारों ने पूछा कि कैसा महसूस कर रहे हैं, तो तेजप्रताप बोले- हर-हर महादेव।
इस मौके पर तेज प्रताप के साथ पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, अजय यादव, कटोरिया विधायक स्वीटी हेंब्रम, श्रीकांत यादव, रंजीत यादव, पप्पू खान, बिहारी महतो सहित पार्टी के अन्य कई लोग मौजूद थे।