श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बुधवार को आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इसमें पुलिस के चार जवान शहीद हो गए। इससे पहले सुबह अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी मारे गए थे। उनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया।
प्रशासन ने अनंतनाग जिले में फिलहाल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। आतंकियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह खानबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। एनकाउंटर तब शुरू हुआ जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। मारे गए आतंकियों में से एक अल्ताफ काचरू डार कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन का सबसे पुराना सदस्य था। मारे गए दूसरे आतंकी का नाम उमर फारूक वानी है। कश्मीर रेंज के आईजी एसपी सैनी ने कहा, “यह एक तयशुदा कार्रवाई थी। दोनों आतंकी नागरिकों और पुलिसकर्मियों की हत्याओं समेत कई मामलों में शामिल थे।”
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, चार जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
Previous Articleजीत की लय कायम रखने उतरेगी भारतीय टीम
Next Article NTR के बेटे एन. हरिकृष्णा की सड़क दुर्घटना में मौत