रामगढ़। राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट रामगढ़ के तत्वावधान में रविवार को जारा टोला में स्थित राधा गोविंद पब्लिक स्कूल परिसर में राधा गोविंद विश्वविद्यालय के सफल संचालन को लेकर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष बैजनाथ शाह ने किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राजस्व पार्षद झारखंड सरकार के सचिव अबू इमरान, एचआरडी के उप निदेशक डॉ संजीव चतुवेर्दी, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एलएन भगत, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के डायरेक्टर डॉ एसपी गुप्ता, प्रसिद्ध समाजसेवी तिलकराज मंगलम, वरिष्ठ पत्रकार चंदन मिश्रा एवं प्रो प्रमोद कुमार उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों ने मां शारदे भारत माता के तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। परिचर्चा के मुख्य अतिथि राजस्व परिषद के सचिव अबू इमरान ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के शैक्षणिक इतिहास में बीएन साह का यह पहला निजी राधा गोविंद विश्वविद्यालय है, जो रामगढ़ को मिला है। स्थापना काल से ही पूरी सजगता, सक्रियता एवं कर्मठता के बल पर विश्वविद्यालय को ऊंचाई तक ले जाने में ट्रस्ट के साथ झारखंड वासियों का भी योगदान आवश्यक है।
परिचर्चा को संबोधित करने वालों में समाजसेवी तिलकराज मंगलम, डॉ गुणानंद झा, प्रो प्रमोद कुमार, प्रो अशोक कुमार उपाध्याय, इंजीनियर अरुण कुमार सिंह, सीपी संतान ,शहजादा अनवर, घनश्याम महतो, अमरजीत सिंह छाबड़ा, विनय कुमार सिंह, मुकेश यादव, इलारानी पाठक आदि ने विश्वविद्यालय के सफल संचालन के लिए अपने-अपने सुझाव दिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ट्रस्ट के अध्यक्ष बीएन साह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट परिवार के अलावा रामगढ़ वासियों, हजारीबाग वासियों समेत पूरे झारखंड वासियों के लिए सौभाग्य का विषय है। झारखंड के माटी के लाल को यह पहला निजी विश्वविद्यालय खोलने का शुभ अवसर मिला है। उन्होंने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री समेत सरकार के सभी विभागों के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संजय सिंह ने किया। जबकि कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन राधा गोविंद प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य निर्मल कुमार मंडल द्वारा दिया गया।
ये लोग थे मौके पर : इस मौके पर संस्था के सदस्य प्रियंका कुमारी, फूलमती देवी, संजय कुमार, अर्चना कुमारी, अजय कुमार ,राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या तापसी प्रमाणिक, केएन सिंह, राधा गोविंद शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार, रंजना पांडे, अंजू तिवारी, सलीम कांता कुजुर, पूजा दीवान, उषा किरण श्रीवास्तव, उमेश, आशीष कुमार, कुमारी नूतन, रिमझिम, गंगाधर आदि ने सहयोग किया।
परिचर्चा में किसने क्या कहा : डॉ संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना में पूर्व शिक्षा एवं तकनीकी निदेशक इमरान जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पूर्व कुलपति डॉक्टर एलएन भगत ने कहा कि निजी विश्वविद्यालय की अवधारणा काफी व्यापक होती है। डॉ जीएस पी गुप्ता ने कहा कि आज के बदलते दौर में हम सबों को उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण को ध्यान में रखकर प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।