नयी दिल्‍ली : ‘होनकार बिरवान के होत चिकने पात’ इस कहावत को चरितार्थ किया है तमिलनाडु की एक 3 साल की बच्‍ची ने.  चेन्‍नई की रहने वाली 3 वर्षीय बच्‍ची जिसका नाम संजना है, उसने महज 3 घंटे और 30 मिनट में लगातार 1,111 तीरों की शूटिंग करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए सफल प्रयास किया है. संजना के कोच ने बच्‍ची की इस उपलब्धि पर कहा, “जब संजना के माता-पिता ने उसके पास लेकर आये तो मैं बच्‍ची को देखते ही तुरंत समझ गया था कि उसमें ‘आग’ है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version