गुमला. घाघरा थाना क्षेत्र के निमिया ढलान के पास रविवार को छोटे ट्रक और पिकअप वैन में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप वैन सवार 12 लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी सीएचसी में भर्ती कराया गया। चार की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, हादसे के बाद ट्रक और पिकअप दोनों के ड्राइवर भाग निकले।

साप्ताहिक बाजार जा रहे थे सभी

घायलों के अनुसार, गुमला में आदर साप्ताहिक बाजार के लिए लोग पिकअप वैन से निकले थे। जैसे ही गाड़ी निमिया ढलान के पास पहुंची सामने से एक मिनी ट्रक आ गया। ड्राइवर कुछ पाते, इससे पहले ही दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप सवार 12 लोग जख्मी हो गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version