• अफसरों के मुताबिक, ट्रम्प वैश्विक मसलों और भौगोलिक स्थितियों से वाकिफ नहीं

वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को जून 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले उनकी वैवाहिक स्थिति के बारे में जानकारी नहीं थी। व्हाइट हाउस में मुलाकात से पहले उन्होंने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोगियों से पूछा था कि क्या मोदी पत्नी को भी साथ ला रहे हैं। स्टाफ ने जब इससे इनकार किया तो ट्रम्प मजाकिया लहजे में बोले- ‘मैं सोचता हूं कि उनसे शादी के लिए मैं किसी को ढूंढ सकता हूं।’ अमेरिका की पॉलिटिको डॉट कॉम के एक आर्टिकल में राष्ट्रपति के तौर पर ट्रम्प की जानकारी के अभाव और गलतियों का जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया कि बैठकों के दौरान अक्सर वैश्विक मसलों, भौगोलिक परिस्थितियों और नेताओं के बारे में ट्रम्प की जानकारी का अभाव साफ जाहिर होता था।

जापान के प्रधानमंत्री से आधी रात को बात करना चाहते थे : एक सूत्र ने बताया- राष्ट्रपति बनने के बाद शुरुआती एक साल में ट्रम्प ने कई बार जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से दोपहर के वक्त बात करनी चाही, लेकिन एक समस्या थी। जब ट्रम्प बात करना चाह रहे थे, उस वक्त जापान में आधी रात हो चुकी थी। सहयोगियों को यह बात ट्रम्प को समझानी पड़ती थी, लेकिन यह समस्या लगातार बनी रही।

ट्रम्प नहीं समझते कौन-क्या है : राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के एक अधिकारी ने कहा, “ट्रम्प यह नहीं समझते कि कोई राष्ट्राध्यक्ष 80-85 वर्ष का हो सकता है और रात 10.30 और 11.00 बजे तक वह जागता नहीं रहेगा।’ एक अन्य करीबी ने बताया- जब वे किसी से बात करना चाहते हैं तो इसका यह मतलब होता है कि उन्हें बात करनी ही है। वे इसी तरह के हैं। वे कभी यह नहीं सोचते कि वक्त क्या हो रहा है और जिससे बात करनी है वो कौन है?

भूटान को बटन कह गए अमेरिकी राष्ट्रपति : मोदी से व्हाइट हाउस में मुलाकात से पहले ही एक बैठक में ट्रम्प दक्षिण एशिया के बारे में संक्षिप्त जानकारी ले रहे थे। बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा- मीटिंग में ट्रम्प ने नेपाल को निपल कहा और इसके बाद हंसते हुए भूटान को बटन कहा। अमेरिकी राष्ट्रपति को भूटान और नेपाल के बारे में भी जानकारी नहीं थी। वे इसे भी भारत का हिस्सा ही समझ रहे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version