लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गणेशगंज इलाके में एक बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग के गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। पिछले एक सप्ताह से लखनऊ और आस पास के इलाके में लगातार बारिश हो रही है। गणेशगंज में गिरने वाली बिल्डिंग 60-70 साल पुरानी थी। इस बिल्डिंग में कुल 8 लोग थे, बिल्डिंग के मलबे में दो लोग दब गए थे. इनमें से एक बच्ची की मौत हो गई।जबकि घायल महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसका इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिवार के बाकी 6 लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
लखनऊ के गणेश नगर में गिरी इस इमारत में दो किराएदार और मकान मालिक की तीन बेटियों, एक बेटे और दंपती समेत कुल 8 लोग रहते थे।जब यह इमारत गिरी तो परिवार के बाकी सदस्य घर से बाहर गए हुए थे। मां सरिता और बेटी आशी ही घर में मौजूद थे और मलबे में दबकर आशी की मौत हो गई।
मां सरिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत पहले ही जर्जर हालत में थी, इसके बावजूद इसे खाली नहीं करवाया गया।