बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नेशनल हाईवे 28 पर एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक निर्माणाधीन ओवर ब्रिज ढह गया। फुटहिया ओवरब्रिज का 60 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका था। एनएचएआई के द्वारा करोडों की लागत से पुल का निर्माण हो रहा था। घटना मे एक शख्स के फंसे होने की सूचना है। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। घटना नगर थाना के फुटहिया इलाके की है। बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज के किनारे लोहे का क्लैंप लगाकर शटरिंग पर कंक्रीट की ढलाई का काम चल रहा था, इसी दौरान ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version