कराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो की कथित रूप से हत्या की साजिश रचने के आरोप में यहां छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।

सीएनएन के मुताबिक, मदुरो पर शनिवार को हमला उस वक्त हुआ जब वह वेनेजुएला के नेशनल गार्ड की 81वीं वर्षगांठ के मौके पर खुले मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। विस्फोटकों से लैस ड्रोन समारोह स्थल के समीप ही फटा।

जिस पोडियम पर खड़े होकर मदुरो भाषण दे रहे थे, उसके पास ही विस्फोटकों से भरा एक ड्रोन विस्फोटित हुआ जबकि दूसरा एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर विस्फोटित हुआ।

राष्ट्रपति ने चरमपंथी गुटों और कोलंबिया के निर्वतमान राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस को जिम्मेदार ठहराया था। आंतरकि मंत्री नेस्टर रेवरोल ने रविवार को सरकारी टेलीविजन पर कहा कि जो गिरफ्तार हुए हैं उन पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और हत्या की साजिश रचने का आरोप है।

मंत्री ने कहा कि हमलावरों ने दो डीजेआई एम600 ड्रोन का इस्तेमाल किया। हर ड्रोन एक किलो सी-4 विस्फोटक से लैस था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version