नयी दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र अपने आखिरी चरण में है। सदन शुरू होने से पहले कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक हुई, राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह पहली संसदीय दल की बैठक थी। इस दौरान राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रखेंगे लड़ाई
ग्रेस अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार से जुड़े सभी मामलों पर चुप हैं आखिर इसकी वजह क्‍या हैं। पीएम को बोलने की जरूरत है, लेकिन वो चुप्पी साधे बैठे हैं। उन्होंने कहा कि राफेल डील एक बहुत बड़ा घोटाला है जिसके खिलाफ हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। इसके साथ ही राहुल ने अपने सभी सांसदों से 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयार होने को कहा।

मोदी सरकार को देंगे टक्कर
राहुल ने कहा कि किसान, रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस के सांसदों ने पिछले चार सालों में अच्छी लड़ाई लड़ी है। ये साल हमारे लिए मुश्किलों भरे रहे हैं, हम आगे भी इसी तरह सरकार को टक्कर देंगे। 2019 में कांग्रेस जरूर बड़ी जीत हासिल करेगी। संसद के मानसून सत्र में यह दूसरा मौका है, जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला किया है। इससे पहले अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर बहस के दौरान भी उन्होंने कई मुद्दों पर मोदी सरकार पर निशाना साधा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version