श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की नापाक हरकत जारी है। इस बार आतंकियों ने श्रीनगर शहर की बाहरी सीमा में एक दुकानदार की गुरुवार रात गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान परीम पोरा स्थित एक दुकान के मालिक गुलाम मोहम्मद के तौर पर की गई है। अधिकारियों ने बताया कि युवा मोटरसाइकल पर आए और दुकानदार पर गोलियां बरसा दीं जब वह अपनी दुकान बंद कर रहा था। उन्होंने कहा कि घटना के बाद इलाके में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है और पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इस फायरिंग में पड़ोसी देश की बेहद कायराना हरकत सामने आई। पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एक स्कूल पर गोलाबारी की गई, जिससे बच्चे स्कूल में ही फंस गए। जवाब में भारतीय सेना ने भी जमकर गोलाबारी की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version