पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का पार्थिव शरीर एम्स से घर लाय गया है जहां उनका अंतिम दर्शन करने वालों का हुजूम उमड़ा है। बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल के मुताबिक रविवार दोपहर निगमबोध घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। जेटली का निधन दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर एम्स में हो गया। उनका कुछ सप्ताह से अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह 9 अगस्त को एम्स में भर्ती हुए थे।