रांची।जल संसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस ने मंगलवार को प्रदेश आजसू कार्यालय में जनता दरबार लगाया। इसमें लोगों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखी। जनता दरबार में शहीद निर्मल महतो और सुनील महतो हत्याकांड की जांच की मांग उठी। 12.30 बजे से मंत्री ने सबकी समस्याएं सुननी शुरू की। जनता दरबाद में ज्यादातर मामले पेयजल को लेकर आये। 11 मामले आये जिनमें गढ़वा, जमशेदपुर, तमाड़ से भी लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि आपकी समस्या दूर करने की कोशिश करूंगा। रांची के पिठौरिया के रहने वाले मधु साहू ने सबसे पहले मंत्री के सामने डैम बनाने की मांग रखी। उनकी समस्या पर मंत्री ने कहा कि जल्द गांव का दौरा करेंगे। मधु साहू ने बताया कि पिठौरिया में पानी टंकी बनी है, लेकिन वहां कभी पानी नहीं चढ़ा। इस पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस पर कार्रवाई की जायेगी। जनता दरबार में जमशेदपुर के रहने वाले अनिल महतो ने शहीद निर्मल महतो और सुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआइए से कराने की मांग की। मंत्री रामचंद्र सहिस ने भी कहा कि मैं भी चाहता हूं कि शहीद के असली गुनाहगार पकड़े जायें। मैं यह मांग सरकार के सामने रखूंगा।
अनिल महतो ने कहा कि हमने अनशन किया था और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले को लेकर कोर्ट का भी रूख किया। इसके अलावा जनता दरबार में लोग कई समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें नौकरी, पेयजल, डैम निर्माण, ग्रामीण स्वच्छता और सड़क सहित अन्य शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version