कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने ईडी जांच मामले में चिदंबरम को कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम सुरक्षा को 5 सितंबर तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपने फैसले को 5 सितंबर तक सुरक्षित रखा है।

CBI जांच में भी सुप्रीम कोर्ट से राहत

चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई की हिरासत के लिए ट्रायल कोर्ट के 22 अगस्त के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इस मामले में अब 2 सितंबर को सुनवाई होगी। फिलहाल चिदंबरम सीबीआई की हिरासत में ही हैं। दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सोमवार को उनकी हिरासत अवधि 30 अगस्त तक बढ़ा दी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version