ओलम्पिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने आज बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हरा कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. पीवी सिंधू विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतने वाली पहली भारतीय हैं. मैच स्विट्जरलैंड के बासेल में खेला गया.

वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें पायदान पर काबिज सिंधू ने दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से पराजित किया. यह मुकाबला 37 मिनट तक चला. इस जीत के साथ ही सिंधू ने ओकुहारा से खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 9-7 का कर लिया है. सिंधू ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की और 5-1 की बढ़त बना ली. भारतीय खिलाड़ी इसके बाद 12-2 से आगे हो गईं.

सिंधू ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और 16-2 की लीड लेने के बाद 21-7 से पहला गेम जीत लिया. भारतीय खिलाड़ी ने 16 मिनट में पहला गेम अपने नाम किया. दूसरे गेम में सिंधू ने 2-0 की बढ़त के साथ शुरुआत करते हुए अगले कुछ मिनटों में 8-2 की लीड कायम कर ली. ओलम्पिक पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी ने आगे भी अपने आक्रामक खेल के जरिये अंक लेना जारी रखा.

सिंधू ने मुकाबले में 14-4 की शानदार बढ़त बना ली. इसके बाद उन्होंने लगातार अंक लेते हुए 21-7 से गेम और मैच समाप्त करके बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया. सिंधू की जीत पर खेलमंत्री किरण रिजिजू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस ने बधाई दी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version