जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान सदमे में है। अब पाकिस्तान को डर है कि कहीं पीओके भी उसके हाथ से ना निकल जाये। हालांकि भारत सरकार ने अब साफ कर दिया है कि पाकिस्तान को जल्द ही पीओके पर भी घेरा जा सकता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि पाकिस्तान से अब जो भी बात होगी वह पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी। आपको बता दें कि रक्षा मंत्री ने रविवार को हरियाणा के कालका में एक जनसभा में यह बात कही। वैसे हाल में ही इमरान खान ने कहा था अब उन्हें डर लग रहा है कि अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद भारत अब पीओके में बालाकोट से भी बड़ी कार्रवाई कर सकता है।