मनिका । लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के मंधनिया गांव निवासी रिगा उरांव की पत्नी सोहबतिया देवी 55 वर्ष की हत्या डायन बता कर शनिवार की अहले सुबह कर दी गई। मृतका के पति रिगा उरांव ने बताया कि उसका ही भतीजा अजय उरांव ने घटना को अंजाम दिया है। पूर्व से ही उसे डायन बताकर प्रताड़ित किया जाता था।
रिगा उरांव ने बताया कि धारदार हथियार (टांगी) से मारकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर मनिका थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया। वहीँ हत्यारा अजय उरांव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है