श्रीनगर : जम्‍मू-कश्‍मीर में जारी सियासी हलचल के बीच घाटी में सुरक्षा बलों की 280 से अधिक कंपनियां (28 हजार जवान) तैनात की जा रही हैं। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों को श्रीनगर शहर के अतिसंवेदनशील इलाकों तथा घाटी की अन्य जगहों पर तैनात किया जा रहा है। इनमें अधिकतर सीआरपीएफ के जवान हैं।

सूत्रों ने कहा कि इस तरह अचानक 280 से अधिक कंपनियों (28,000 सुरक्षाकर्मियों) को देर शाम तैनात किए जाने का कोई कारण नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में प्रवेश और बाहर निकलने के सभी रास्तों को केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों को सौंप दिया गया है। स्थानीय पुलिस की महज प्रतीकात्मक उपस्थिति है। स्थानीय निवासी घबराए हुए हैं और उन्होंने जरूरी सामान खरीदना शुरू कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ धर्मस्‍थलों से सुरक्षा को हटाया गया है क्‍योंकि गुप्‍त सूचना मिली है कि विदेशी आ‍तंकवादी वहां तैनात पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। शैक्षिक संस्‍थानों की गर्मी की छुट्टियां गुरुवार को शुरू हो गई हैं और अगले 10 दिनों तक यह जारी रहेंगी। अमरनाथ यात्रा के लिए चलाए जा रहे कुछ लंगरों को भी बंद कर दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version