नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है। इस पहले की तस्वीर को सोमवार को केंद्र सरकार के फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है। तस्वीर में दिखाया गया है कि नरेंद्र मोदी काफी पहले से धारा 370 का विरोध करते रहे हैं और अब पीएम बनने के बाद आखिरकार उन्होंने इसे हटा दी दिया।

शेयर की जा रही तस्वीर किसी प्रदर्शन की लग रही है। इसमें पीएम मोदी कुछ अन्य लोगों के साथ बैठे हुए हैं। उनके ठीक पीछे एक बैनर लगा हुआ है। बैनर पर लिखा है, ‘370 हटाओ, आतंकवाद मिटाओ, देश बचाओ।’ पीएम मोदी की यह तस्वीर कब की है यह फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन लोग इसे रविवार शाम से लगातार शेयर कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version