काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार देर रात हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 40 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टोलो न्यूज ने गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि यह विस्फोट पश्चिम काबुल के एक वेडिंग हॉल में हुआ। इस समारोह में एक हजार से ज्यादा मेहमान उपस्थित थे। एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। मृतकों का आधिकारिक आंकड़ा बाद में जारी किया जाएगा।
अब तक किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक, घटना शनिवार रात स्थानीय समय अनुसार 10.40 (भारतीय समयनुसार रात 11.40) बजे की है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने बताया कि अभी इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि इस धमाके पीछे की क्या वजह है। इस इलाके में अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय के लोग काफी संख्या में रहते हैं।
कई बच्चों के मरने का दावा
नुसरत रहीमी ने बताया कि हमलावर ने समारोह के दौरान उपस्थित लोगों के बीच विस्फोट कर दिया। यह विस्फोट शादी के स्टेज के पास हुआ जहां म्यूजिशियन उपस्थित थे। एक प्रत्यक्षदर्शी का दावा है कि हमले में कई बच्चे भी मारे गए हैं। एक चश्मदीद ने बताया कि विस्फोट के बाद वेडिंग हॉल में अफरातफरी मच गई।