लंदन : ब्रिटिश मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ठीक से शासन नहीं चला पाने की वजह से देश के राजनीतिक वर्ग से निराश हैं। 93 वर्षीय महारानी को पारंपरिक रूप से सार्वजनिक तौर पर राजनीतिक मामलों में तटस्थ माना जाता है, लेकिन बताया जाता है कि उन्होंने जून 2016 में ब्रेग्जिट पर जनमत संग्रह के बाद प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के इस्तीफे के बाद एक निजी कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। महारानी की राजनीति पर दुलर्भ बातचीत को सुनने का दावा करने वाले सूत्र ने कहा, ‘महारानी ने हमारे राजनीतिक नेतृत्व की गुणवत्ता पर नाराजगी और गुस्से का इजहार किया और यह निराशा बढ़ ही रही है।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version