पेइचिंग : चीनी सेना 16 से 21 सितंबर तक रूस के ओरेनबर्गस्कया ओब्लास्त स्टेट में मध्यम-2019 सैन्याभ्यास में भाग लेगी। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रन क्वोछ्यांग ने कहा कि चीन के करीब 1600 सैनिक, 300 हथियार उपकरण और 30 हेलिकॉप्टर व विमान सैन्याभ्यास में हिस्सा लेंगे।

सैन्याभ्यास दो चरणों में आयोजित होगा। पहले चरण में आतंकवादी रोधी संघर्ष पर अनुसंधान किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में बहुदेशीय टुकड़ियों द्वारा संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों पर प्रहार करने पर अध्ययन किया जाएगा। कजाकिस्तान, पाकिस्तान, तजाकिस्तान, किर्गिजस्तान और उज्बेकिस्तान आदि देशों की सेनाएं भी सैन्याभ्यास में भाग लेंगी। रन क्वोछ्यांग ने कहा कि चीन और रूस आपसी सम्मान, न्यायता, सहयोग व साझी जीत वाले नए ढंग के अंतर्राष्ट्रीय संबंध की मिसाल हैं, जो संबंधित देशों के बीच सैन्य गठबंधन संबंध से बिलकुल अलग है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version