चतरा। घटना रविवार देर शाम की है। कुंदा थाना क्षेत्र के मसूरिया नदी के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। जख्मी युवक की स्थिति गंभीर है और उसे बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार कुंदा थाना क्षेत्र के भूरहा गांव निवासी संतोष गंझू एवं सदर थाना क्षेत्र के कदले गांव निवासी पूरन गंझू कुछ सामान लेकर बनियाडीह बाजार से लौट रहे थे।
इसी बीच मसूरिया नदी के पास पहले से घात लगाए अपराधियों उन्हें रोका और लूटपाट करने की कोशिश की। पूरन ने जब इसका विरोध किया, तो एक अपराधी ने उसे गोली मार दी। गोली उसके जांघ में लगी है और उसकी स्थिति गंभीर है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version