दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक बहुमंजिला बिल्डिंग में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 11 लोग झुलस गए। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। आग पर नियंत्रण के लिए 5 फायर टेंडर्स को मौके पर भेजा गया था, जिसके बाद तकरीबन 20 लोगों को बचाया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबर के मुताबिक, दिल्ली के जाकिर नगर इलाके में बीती रात बहुमंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही 5 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी और हादसे में 6 लोगों की जान चली गई थी। वहीं, 20 लोगों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।