रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से राज्य के करीब 35 लाख किसानों को आच्छादित करने हेतु सभी जिलों में उपायुक्त और उनकी टीम 24 घंटे डाटा इंट्री और अपडेशन में जुटी हुई है। कृषि सचिव पूजा सिंघल ने जानकारी दी है कि अलग-अलग तीन शिफ्टों में कृषि विभाग और जिला के अधिकारी और कर्मचारी किसानों का निबंधन कर रहे हैं, ताकि उन तक योजना का लाभ पहुंच सके। यह कार्य राज्य के सभी जिलों में अनवरत हो रहा है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने काम में जुटे हुए लोगों को शनिवार को संदेश भेज कर कहा कि पुण्य का काम है, थकिये नहीं।
10 अगस्त को योजना का होगा शुभारंभ
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ 10 अगस्त को होगा। लगभग 15 लाख किसानों के खाते में प्रथम किस्त की राशि जायेगी। झारखंड के किसानों को पूर्व से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। अब उन्हें मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ देने की तैयारी में राज्य सरकार जुटी है। इसके तहत पांच एकड़ तक की भूमि वाले किसानों को प्रति वर्ष न्यूनतम पांच हजार और अधिकतम 25 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये मिल रहे हैं। ऐसे में दोनों योजनाओं से राज्य के किसानों को हर साल मिलेगा न्यूनतम 11 हजार और अधिकतम 31 हजार रुपये मिलेंगे।
Previous ArticleJK: बाहरी छात्रों को घाटी छोड़ने का निर्देश
Next Article अमेरिका के मॉल में गोलीबारी, 20 मरे
Related Posts
Add A Comment