श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को बडगाम जिले में जिंदा आतंकी पकड़ा है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान शौकत अहमद के रूप में हुई है जो हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने काजीपोरा इलाके से शौकत को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बडगाम पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय जानकारी के आधार पर आतंकी के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। इन दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले 29 जुलाई को एनआईए ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य को भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और अपने आधार को मजबूत बनाने के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version