नई दिल्ली : दिल्ली में कुछ ही महीनों में चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष के लिए अपनी खोज तेज कर दी है। पूर्व सीएम शीला दीक्षित के निधन के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद को चुनाव से पहले भरना जरूरी है। ऐसे में जो नाम सियासी गलियारों में सुने जा रहे हैं, उनमें पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का नाम सबसे आगे है। सीनियर नेताओं का कहना है कि अब तक इन नामों को लेकर कोई अधिकारिक चर्चा नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के जिन नेताओं का नाम आगे है, उनमें पांच बार सांसद रहे जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली और शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित का नाम सबसे आगे है। अग्रवाल और लवली पहले भी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य रह चुके हैं और संदीप दीक्षित दो बार पूर्वी दिल्ली से सांसद रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version