हजारीबाग: कुख्यात नक्सली नेता कोबाड गांधी उर्फ कमाल उर्फ आजाद को सोमवार को सूरत की एक अदालत में पेश किया गया। संयुक्त पुलिस उपायुक्त एफजी पटेल ने बताया कि 2010 में सूरत के कामरेज थाने में दर्ज नक्सली षडयंत्र प्रकरण के आरोप में कोबाड गांधी को हजारीबाग जेल (झारखंड) से ट्रेन के जरिए लाया गया और अदालत में पेश किया गया।

रिमांड पर लेने के लिए उसे मंगलवार को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। नक्सली पडयंत्र मामले में कुल 26 आरोपी थे, जिनमें से गांधी समेत 25 पकड़े जा चुके हैं। जबकि एक महिला आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पटेल ने बताया कि यह मामला दक्षिण गुजरात में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की इकाई स्थापित करने के प्रयास और उसे धन आदि मुहैया कराने से जुड़ा है। ज्ञात हो कि मुंबई के एक धनी-मानी पारसी परिवार में जन्मे 68 वर्षीय कोबाड की शिक्षा-दीक्षा दून स्कूल और इंग्लैंड में हुई थी। बाद में वह धुर वामपंथ की ओर मुड़ गया। नक्सली संगठन से भी जुड़ा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version